8 फरवरी ( ) : पंजाब भाजपा के प्रेस सेक्रेटरी हरदेव सिंह उभ्भा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली में झूठ का अध्याय समाप्त हो गया है, इसके लिए दिल्ली की जनता को हार्दिक बधाई एवं बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि अब पंजाब की बारी है, पंजाबी भी भाजपा को मौका देंगे।

हरदेव सिंह उभ्भा ने कहा कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के लोगों को स्वच्छ पानी और अन्य जरूरी सुविधाएं देने में विफल रही है, और केवल शराब को बढ़ावा देने में व्यस्त रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार दिल्ली के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और दिल्ली का विकास करेगी। जनता ने मोदी जी की ग्रान्टीयों तथा भाजपा की कथनी व करनी पर पूर्णतया: विश्वास जता कर दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बना कर अपना तथा दिल्ली का भविष्य चुना है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।