चंडीगढ़, 8 फरवरी ( ): भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने दिल्ली की जनता द्वारा बीजेपी को दिए गए पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली चुनाव में विजय प्राप्ति पर दिल्ली वासियों का आभार जताते हुए सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने कट्टर इमानदारों को नकार कर उन्हें सबक सिखाया है। जनता ने मोदी जी की ग्रान्टीयों तथा भाजपा की कथनी व करनी पर पूर्णतया: विश्वास जता कर दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बना कर अपना तथा दिल्ली का भविष्य चुना है। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को नकार कर यह साबित कर दिया है कि उन्हें मुफ्त का माल नहीं चाहिए, बल्कि व्यापार, रोजगार और दिल्ली की प्रगति चाहिए, जो कि सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है। भाजपा जो कहती है, वही करती है, इसका विश्वास दिल्ली की जनता को हो चुका है।
गरेवाल ने कहा कि दिल्ली पंजाब का दिल है और दिल्ली की जनता ने अपना सही फैसला सुना दिया है। अब पंजाब में भी 2027 में पंजाबी बीजेपी को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाकर अपना तथा पंजाब का स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करेगी। चुनावी नतीजों से पहले 15 करोड़ में विधायक खरीदने के आरोप के पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए गरेवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता हमेश से झूठ बोलते आये हैं और अब फिर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप नेता खुद ही बिकाऊ हैं और अपना मोल खुद ही बता रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि चुनावी हार-जीत से पहले कौन किसे खरीदता है? उन्होंने कहा कि जनता बहुत समझदार है और उन्होंने अपनी समझदारी से दिल्ली का व अपना भविष्य सुनिश्चित किया है और अब भाजपा दिल्ली का चौतरफा विकास करेगी।