।दिव्य ज्योति जागृती संस्थान द्वारा 17 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक, शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक। साईं दास स्कूल की ग्राउंड, पटेल चौक, जालंधर में भव्य स्तर पर श्रीमद् भागवत कथामृत का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के प्रचारक स्वामी सज्जनानंद ने बताया, व्यास पीठ पर विराजित होने के लिए, कथा का वाचन करने के लिए विशेष रूप से गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या विश्व विख्यात भागवताचार्य साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी अपनी पूरी संत मंडली के साथ जालंधर शहर पधार रही हैं। गत दिनों से ग्राउंड में संगत के लिए विशेष रूप से टेंट लगना शुरू हो चुका है। बहुत ही सुंदर वैदिक भारत की झलक को दर्शाता भागवत कथा का सुंदर मंच लगना शुरू हो चुका है। संगत के प्रणाम करने के लिए सुंदर दरबार लगाया जाएगा। इस दौरान संगत के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रतिदिन सारी संगत के लिए प्रसाद रूप में लंगर की व्यवस्था की जाएगी। युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी यह श्रीमद् भागवत कथा। जो नीचे नहीं बैठ सकते उनके लिए कुर्सियों का भी प्रबंध रहेगा। पीने के लिए जल की व्यवस्था रहेगी। जोड़ा घर बनाया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए हजारों की संख्या में सेवादार नियुक्त किए जाएंगे। आप सपरिवार भागवत कथा में पहुंचकर पुण्य के भागी बनें। इस दौरान स्वामी सदानंद, साध्वी पल्लवी भारती, साध्वी त्रिनयना भारती, साध्वी शशि भारती, साध्वी कंवल भारती, सुरिंदर कुमार, सुकेश कुमार आर्किटेक्ट, लव कुमार, ओम प्रकाश, सुभाष, अरविंद, गुरनाम सिंह, चन्दर कल्याण, राजेश कुमार, किशन ग्रोवर, शुभम उपस्थित रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।