जालंधर : रत्न नगर में नाबालिग लड़कियों और महिलाओं को अपने जााल में फंसाकर देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाली नीशा प्रधान और उसके बेटे साजन देविका तन्वी और मुस्कान पर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने मामला दर्ज किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी बरजिन्दर सिंह ने बताया कि गत दिवस नाबालिग लड़कियों ने उन्हें शिकायत दर्ज करवाई थी कि नीशा प्रधान और मुस्कान जबरदस्ती मारपीट कर उनसे देह व्यापार का धंधा करवाती थी, जिस पर कारवाई करते हुए रत्न नगर में नीशा प्रधान के घर रेड कर उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि नीशा प्रधान काफी लम्बे समय से रत्न नगर से देह व्यापार के रैकेट के साथ नशे का कारोबार भी चला रही थी जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को पहले से ही थी जिसके बावजूद नीशा राजनितिज्ञों के साथ सांठगांठ को लेकर वह हर पुलिस की गिरफ्त से बच जाती थी । गत दि वस जब नीशा को पुलिस थाने लेकर आई तो वहां पर उसे छुड़ाने के लिए राजनीतिज्ञों का तांता लग गया था।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।