जालंधर : दोआबा वेलफेयर सोसायटी (रजि) द्वारा माॅडल हाउस, जालंधर में चार साहिबजादों व माता गुजर कौर जी की शहादत को समर्पित तीसरे कीर्तन दरबार “सफर-ए-शहादत” का आयोजन किया गया। इस कीर्तन दरबार दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में सजाए गए धार्मिक दीवान में कथा वाचकों ने संगत को गुरुबाणी कीर्तन से सिख कौम के कुर्बानियों भरे इतिहास से जोड़ा तथा संगत को अपने शहादतों भरे गौरवमयी विरसे से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने विशेष रूप से उपस्थित होकर हाजरी लगवाई ।
मोहिंदर भगत ने आंनदपुर साहिब से लेकर चमकौर गढ़ी तक के इतिहास के बारे में संगत को रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि ऐसी शहादतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सोसायटी सदस्यों द्वारा मोहिंदर भगत एवं अन्य गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दोआबा वेलफेयर सोसायटी के मनजिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह चौहान, हरप्रीत सिंह सेठी, जसप्रीत रिपन, सूरज सभरवाल, सुखबीर सिंह, मनप्रीत नेगी, प्रताप सिंह, संजीव जैन, विवेक सहगल तथा नवीन सोनी, ओमकार राजीव टिक्का, अमरीक सिंह मीका एवं बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थीं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।