फगवाड़ा 2 अक्टूबर (शिव कौड़ा) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फगवाड़ा शहरी और देहाती की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। ब्लॉक शहरी अध्यक्ष तरणजीत सिंह बंटी वालिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं फगवाड़ा से विधायक बलविंद्र सिंह धालीवाल विशेष रूप से पहुंचे। स्थानीय टाउन हॉल में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि बापू गांधी ने जहां भारत को आजाद कराने में अहम योगदान दिया, वहीं दुनिया को अहिंसा, धर्म और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संदेश भी दिया। गांधी जी ने नशे के खिलाफ आवाज उठाई और भारत को स्वच्छ वातावरण वाला एक स्वतंत्र देश बनाने का सपना देखा। बेशक उनके जीवनकाल में भारत को आजादी मिल गई लेकिन स्वच्छता का सपना अधूरा है जिसे पूरा करना हम भारतीयों का कर्तव्य है। विधायक धालीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि 1965 की कठिन परिस्थिति के बावजूद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए युद्ध का कठोर निर्णय लेने और भारत को हरित क्रांति की सौगात देने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर गुरदयाल सिंह भुल्लाराई चेयरमैन ब्लॉक समिति, गुरजीत पाल वालिया डेलीगेट, वरिष्ठ नेता विनोद वरमानी, राममूर्ति भन्नोकी, मलकीयत सिंह रघबोत्रा, डा. दर्शन कटारिया, बीएस बागला, सुनील पांडे, मास्टर बहल, बिट्टू, योगेश कौल, सीता देवी, शविंद्र निश्चल, प्रेम कौर चाना, मलकीयत कौर, रंजीत रानी, सौरव शर्मा, पदम शर्मा, हर्ष कुमार, अनिल डाबर, सुनील पांडे, कुन्दन राजपूत, शरदा नंद, प्रो. हरभजन सिंह, जतिन्द्र कौर सोहन सिंह आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।