समाज सेवी संस्था नई उड़ान वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) के सदस्यों द्वारा अपने 67वें प्रोजेक्ट का आयोजन सरकारी प्राइमरी स्कूल, बस्ती गुजां में किया गया। स्कूल के बच्चों ने संस्था के सभी सदस्यों का तिलक लगाकर अथवा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्कूल की हेड टीचर गुरविंदर कौर, रजनी आनंद, नवनीत कौर ने संस्था के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देते हुए आभार व्यक्त किया।

नई उड़ान संस्था के वरिष्ठ सदस्य शिव अरोड़ा ने बताया कि आज हमारी संस्था स्कूल में इनवर्टर और बैटरी दिया है । क्योंकि आजकल गर्मी भी बहुत है और बिजली के कट बहुत लग रहे हैं। इसलिए यहां पढ़ रहे छोटे बच्चो को गर्मी न लगे।

संस्था के प्रेस सचिव हेमंत थापर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और हमें बच्चों का पढ़ाई के प्रति उत्साह जागृत करना चाहिए। जिससे वे बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर या बड़े अफसर बन सके अथवा देश व समाज की सेवा कर सके।

इस अवसर पर रमन गुप्ता, राजन गुप्ता, योगेश कुमार, शैलेंद्र टंडन, रमन मल्होत्रा, वरुण शर्मा, अंशुमन सहगल, आकाश, राजकुमार, मीरा कुमारी, कविता विज, रीवा सोनिक, बबलू आदि उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।