नई दिल्ली : नई दिल्ली के नॉर्थ दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाक़े में तीन मंज़िला इमारत ढहने की घटना सामने आई है. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. फायर डिपार्टमेंट की पांच गाड़ियां मौक़े पर पहुंची हैं

 चश्मदीदों के मुताबिक कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मलबे में कई गाड़ियां भी दबी हैं. इमारत ढहने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है.बताया जा रहा है कि मलबे में दो बच्चे फंसे हुए हैं. इमारत ढहने की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ”सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, ज़िला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नज़र बनाए हूं.’इससे पहले रविवार को दिल्ली में तेज बारिश के बाद नरेला में एक पुरानी इमारत ढह गई थी. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि इस इमारत को एनडीएमसी ने पहले ही खतरनाक ढांचा घोषित किया था

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।