जालंधर ( )आज पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष समृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा की अध्यक्षता मे नगर निगम कमिशनर के नाम जॉइंट कमिशनर शीखा भगत को शहर मे गंदे पानी, कूड़े के ढेर एवं बंद पड़ी लाइट को लेकर मांग पत्र सौपा गया। इस अवसर पर पिछले कई दिनों से समस्या का सामना करने वालों ने नगर निगम एवं पंजाब सरकार के खिलाफ बच्चा बच्चा करे पुकार गन्दा पानी पिलाने वाली शर्म करे भगवंत सरकार, जालंधर शहर की यही कहानी चलने को टूटी सड़के, पीने को गन्दा पानी के नारे लगाए गई ।

इस अवसर पर पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की जालंधर का नगर निगम खस्ता हालात मे है मोदी सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी द्वारा जालंधर को दिया पैसा अगर लग जाता तो जालंधर के हालत आज कुछ और होते।उन्होंने कहा आज शहर मे कूड़े के ढेर, सड़के टूटी, लाइटे बंद पड़ी है। उन्होंने कहा कूड़े के ढेर, एवं गंदे पानी के कारण शहर मे बीमारिया फ़ैल रही है।इस अवसर पर जॉइंट कमिशनर शीखा भगत ने सभी को आश्वासन देते हुई कहा की उनके ध्यान मे आ गई है जल्द ही समस्या का हल किया जाएगा।

इस अवसर पर किशनलाल शर्मा, विनीत शर्मा, जसबीर सिंह गुरमीत सिंह,गुरप्रीत सिंह,सुरिंदर कुमार,जश्न, मोनू मंगा सिंह मौजूद रहे।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।