जालंधर ( ) 13 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समर्पित सेवा सप्ताह के तहत आज दूसरे दिन अलग अलग पार्कों में पौधारोपण करके मनाया गया।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा की सभी भारत वासियों को मोदी के जीवन से प्रेरणा लेकर सेवा कार्य में जुटना होगा और शर्मा ने कहा कि पौधे लगाकर पर्यावरण की संभाल करने की सभी से अपील की और बताया की पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और उन्होंने कहा की आज पूरे भारत देश में पेड़ों की कम हो रही गिनती बहुत चिंता का विषय है।आज हम इसका सुधार नहीं कर पाए तो आने वाली हमारी पीढ़ियों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।इस अवसर पर विवेक खन्ना ने कहा की नरेंद्र मोदी जी ने हर कार्य राष्ट्र के हित में किया है और उनकी करनी और कथनी में अंतर नहीं है।ओर विवेक खन्ना ने कहा की हमारा प्रयास है की समाज में कुछ अच्छे कार्य करके समाज की एकता को बनाए रखना हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।इस अवसर पर धरमपाल,बोबीन शर्मा,वनीत शर्मा,अजमेर सिंह बादल,राकेश गुप्ता,ताजिंदर वालिया,नितिन बरोल,गुरदेव सिंह देबी,यशपाल सिंह कंबोज,ओंकार सिंह,हेमंत पाठक,पप्पू सिंह व अन्य उपस्थित थे।