जालंधर : आज भारतीय जनता पार्टी जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी ने नगर निगम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नगर निगम जालंधर लोगों को सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल हो रहा है। शहर के कोने कोने में टूटी हुई सड़कें दर्शाती हैं कि निगम की कार्यक्षमता बहुत ही दयनीय है और इसकी सभी व्यवस्थाएं ठप हो चुकी है।शहर के हर हिस्से में सड़के कम और खड्डे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। बारिश के मौसम से पहले अगर यह सड़कें ठीक ना की गई इन सड़कों से गुजरना मुश्किल हो जाएगा। शहर में अवैध कॉलोनियों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जो दरशाता है कि लोगों मे निगम का कोई भय नहीं है और निगम के अफसर अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं और ना ही कांग्रेस लीडरशिप इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए कुछ कर रही है। यही नहीं निगम आम जनता को साफ- सुथरे पानी की सुविधा देने में भी नाकाम साबित हुई है। रमन पब्बी ने कहा कि निगम और यूनियन की लड़ाई का नतीजा शहर की आम जनता को भुगतना पड़ा है और शहर में हर जगह सफाई व्यवस्था फेल हो चुकी है। इसके साथ यह भी देखने को मिला है कि शहर में आवारा कुत्तों की तादाद बहुत बढ़ गई है और गलियों में निकलने वाले व्यक्ति बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। पर नगर निगम इन गंभीर विषयों को लेकर चिंतित नहीं है और शहर के ठीक-ठाक चौराहों को तोड़ कर सुंदरीकरण करने मे लगी हुई है । नगर निगम शहर के टूटे हुए चौराहो को पहले ठीक करे फिर उसके बाद चौराहो के सुंदरीकरण पर ध्यान दे।ऐसी ही एक घटना शहर के वर्कशॉप चौक पर देखने को मिली है जहां पर स्वामी विवेकानंद जी के बुत के पास बने ठीक-ठाक आईलैंड और रेलिंग को तोड़ा गया है। अगर ऐसी ही फिजूलखर्ची चलती रही तो आने वाले दिनों में नगर निगम बिल्कुल ही कंगाल हो जाएगा और शहर में लोगों को कोई भी सुविधा ना मिलेगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।