फगवाड़ा (शिव कौडा) नेत्र दान महा कलयान फगवाड़ा की प्रसिद्ध व्यापारी हिदोस्तान स्टील एंड टिंबर स्टोर ,शेरे-ए-पंजाब टिंबर स्टोर के रविन्द्र मानखंड, रकेश मानखंड के बड़े भाई सुरिन्द्र मानखंड का गत दिनों निधन हो गया। उनके परिवार ने उनकी आंखें दान के लिये खत्री समाज वैल्फेयर सोसायटी फगवाड़ा (रजि:) के अध्यक्ष रमन नेहरा व शिव कौडा से सम्पर्क किया गया और स्व: सुरिन्द्र मानखंड जी के निधन के कुछ घंटों में जालंधर से नेत्र विशेषज्ञ डॉ-जे.एस थिंद द्वारा अपनी डाक्टरों की टीम भेज कर नेत्रदान की प्रक्रिया की गई।उन की दान की गई आंखों से दो नेत्रहीन लोगों की अंधेरी जिंदगी में रोशनी आ जोयगी। उनके बच्चे अनुराग, आशीष, सुनील,अंशुमन मानखंड ने स्व: सुरिन्द्र जी की रस्म पगडी पर बताया की हमारे (डैडी जी) पिता जी की यह इच्छा थी कि मेरी आंखें मेरे निधन के बाद दान की जाये, इस मौके पर खत्री समाज वैल्फेयर सोसायटी फगवाड़ा (रजि:) द्वारा प्रमाण पत्र व डा.थिंद हस्पताल जालंधर का नेत्रदान प्रमाण पत्र मानखंड परिवार को शोक सभा के समय खत्री समाज के अध्यक्ष रमन नेहरा, शिव कौड़ा द्वारा दिया गया उसके साथ लोकसभा सांसद सोम प्रकाश कैथ, फगवाड़ा विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, परिवार की तरफ से अनुराग मनंखड को दिया गया! इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे!

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।