नोएडा:
नोएडा के निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो चुकी है. आग सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हाल में आग लगी है. आग की चपेट में आने से जिस इलेक्ट्रीशियन की हुई मौत हुई, उसका नाम परविंदर है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों आग को बुझाने में जुटी है.बैंक्वेट हॉल काफी बड़ा बताया जा रहा है, इसलिए आग बुझाने में काफी समय लगा रहा है. मौके पर डीसीपी नोएडा, सीएफओ गौतमबुद्धनगर व अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं. आग बुझाने के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन भी चल रहा है. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. अभी इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।