पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी कोरोना संक्रमित, सभी फिजिकल हियरिंग बंद

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेें कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बीच हाई कोर्ट ने फिजिकल हियरिंग पर रोक लगा दी है। वहींं, बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है। एडवाइजर मनोज परिदा ने भी शनिवार को काेविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल  में ओपीडी ब्लॉक में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह साढ़े नौ बजे परिदा ने वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण जरूर कराना चाहिए।शहर में अब तक 1,37,518 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। इनमें 18,003 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 8,894 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 17,201 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 8,524 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। इसी तरह 45 से 60 साल की उम्र के 35,202 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 1,050 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 43,593 वैक्सीन की पहली डोज और 5,051 दूसरी डोज लगवा चुके हैंशहर में आज सात जगहों पर कोरोना मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। इन जगहों पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक निशुल्क कोरोना टेस्टिंग होगी। ये मोबाइल टेस्टिंग टीम एमटी नंबर-1 बस स्टैंड सेक्टर-17, एमटी नंबर-2 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-26, एमटी 45 हल्लोमाजरा, एमटी एमएम किशनगढ़ और रेलवे स्टेशन चंडीगढ़, एमटी 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-8, एमटी 6 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ड्डूमाजरा और एमटी 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दड़वा में शनिवार को निशुल्क कोराेना टेस्ट होगाकोरोना संक्रमण के चलते लगातार मौत के आंकड़ें बढ़ते जा रहे हैं। बीते शुक्रवार को सेक्टर-24 के 53 साल के शख्स की कोरोना से मौत हो गई।  शख्स का पीजीआइ में कोरोना का इलाज चल रहा था। शख्स को डायबीटिज और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। अब तक कोरोना से 408 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 481 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 281 पुरुष और 200 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। अब तक 32,878 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 3,025 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। इस समय 3,423 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।