
मलेरकोटला: पंजाब के जिला मलेरकोटला में मुहर्रम के चलते DC डॉ पल्लवी द्वारा छुट्टी का ऐलान किया गया है। मुहर्रम 17 जुलाई को है जिसके चलते उस दिन जिले के स्कूल कालेज बैंक आदि बंद रहेंगे। वहीं जिन स्कूल कालेजों यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं हैं, वहाँ यह आदेश लागू नहीं होंगे।इस बारे में 15 जुलाई को जारी नोटिस में डीसी डॉ पल्लवी ने नैगोशिएवल एक्ट 1881 की धारा 25 के अधीन जिला मलेरकोटला के सभी सरकारी व अर्द सरकारी दफ्तरों व शिक्षा संस्थानो में मोहर्रम (योम-ए-असुरा) के अवसर पर 17 जुलाई 2024 बुधवार को छुट्टी घोषित की है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।