जालन्धर :डी.ए.वी. कॉलेज को-आरडीनेशन कमेटी, पंजाब के सभी डी.ए.वी. कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों ने हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के मेन गेट पर आज दिनांक 19.9.2024 को डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के अडि+यल रवैया के कारण धरना दिया। डी.ए.वी. कॉलेज को-आरडीनेशन कमेटी के एक्टिंग कन्वीनर, श्री जगदीप सिंह ने धरने पर बैठे कर्मचारियों को बताया कि 6वें पे कमिशन की नोटीक्तिकेश जारी होने के वावजूद डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली द्वारा 6वें पे कमिशन को लागू न करने पर अपनाई जा रही टाल-मटोल नीतियों की घोर निन्दा की। नॉन टीचिंग स्टाफ यूनियन पंजाब के लगभग 200 से 250 सदस्यों ने धरने पर बैठ कर डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के विरूद्ध जोरदार नारेवाजी की ओर कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि अगर समय रहते डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी ने हमारी जायज मांगों को पूरा न किया तो आने वाले समय में संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। यूनियन की मुख्य मांगो में- 1. 6 वें पे कमिशन को लागू करना 2. रूकी हुई नॉन टीचिंग कर्मचारियो की प्रोमशनों को लागू करना 3. दस साल से ज्यादा समय पूरा करने वाले कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना डी.ए.वी. कॉलेज को-आरडीनेशन कमेटी, पंजाब के को-कन्वीनर, श्री रवि मैनी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हम कई बार पहले भी डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली को अपनी इन जायज मांगों के बारे में अवगत करवा चुके है परन्तु हर बार डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी हमारी इन जायज मांगों को अनदेखा करती आ रही है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।