फगवाड़ा 1 जून (शिव कौड़ा) पंजाब की भगवंत मान सरकार किसानों को मूंगी की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देेने लेकिन फसल की खरीद आढ़तियों की बजाय मार्कफेड के द्वारा खरीदने और आढ़तियों का ढाई प्रतिशत कमिशन न देने के विरोध में दि फैडरेशन आफ आढ़ती एसोसिएशन पंजाब के आह्वान पर आज आढ़ती एसोसिएशन फगवाड़ा ने भी अपनी आढ़त की दुकानों को अनिश्चिकाल के लिए बंद कर दिया। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन फगवाड़ा की कोर कमेटी मीटिंग एसोसिएशन के प्रधान श्री नरेश भारद्वाज के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक के दौरान संबोधित करते हुए श्री नरेश भारद्वाज ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार भी केन्द्र की पंजाब विरोधी भाजपा सरकार के नक्शे कदम पर चल निकली है। जैसे मोदी सरकार ने फसलों की खरीद में आढ़तियों को दरकिनार कर मंडियों को खत्म करने की साजिश रचकर तीन कानून जबरन थोपने का प्रयास किया लेकिन देश भर के किसानों द्वारा भारी विरोध किये जाने पर मोदी सरकार को तीनों कानून वापिस लेने के लिए विवश होना पड़ा था, ठीक उसी तरह अब पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भी मंडियों को खत्म करने की साजिश रचते हुए मूंगी की फसल पर आढ़तियों को ढाई प्रतिशत बनता कमिशन न देने की बात कही है ओर फसल को मार्कफैड द्वारा खरीद कर पंजाब भर चालीस हजार से अधिक परिवारों की रोजी रोटी पर कुठाराघात किया है जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि आढ़तियों को बेरोजगार किया गया तो उनके साथ काम करने वाले लाखों मुनीमों और दूसरे सहायकों पर भी इसकी मार पड़ेगी और लाखों परिवार इससे प्रभावित होंगे। उन्होंने बताया कि गत शनिवार को फैडरेशन आफ आढ़ती एसोसिएशन के पंजाब प्रधान श्री विजय कालड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक जगराओं में हुई थी जिसमें भगवंत मान सरकार के आढ़ती विरोधी फैसले के खिलाफ संघर्ष का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में पांच जून तक दुकानें बंद रख कर रोष जताया जाएगा। उसके बाद पंजाब भर में मार्किट कमेटी कार्यालयों के समक्ष आढ़ती एसोसिएशनें धरना देंगी। यदि फिर भी पंजाब सरकार ने अपना फैसला न बदला तो दस जून के बाद सभी किसान जत्थेबंदियों को साथ लेकर चक्का जाम आंदोलन शुरु किया जाएगा। उन्होंने सभी किसान व मजदूर संगठनों से पुरजोर अपील कर कहा कि जिस तरह आढ़ती एसोसिएशन ने उनके संघर्ष में कांधे से कांधा मिला कर सहयोग किया उसी तरह अब आढ़तियों के हक की लड़ाई में वे भी सहयोग करें। इस अवसर पर पंडित राम सिंह, राजीव अग्रवाल, अनिल गुप्ता, विनिश सूद, परवेश गुप्ता, विक्रमजीत शाह, अश्वनी कुमार, परगट सिंह व योगेश शर्मा सहित दाना मंडी के समूह आढ़ती उपस्थित थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।