चंडीगढ़ :  पंजाब में लागू किए गए लाकडाऊन की अवधि आज मंगलवार रात को समाप्त हो रही है। जिसके बाद सरकार ने लाकडाऊन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। लेकिन लाकडाऊन के कारण लोगों की हो रही परेशानी को दूर करने के लिए और कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आने चलते पंजाब सरकार जनता को लगाए गए प्रतिबंधों से और छूट देते हुए नई गाइडलाइनस जारी की है। ये गाइलाइनस 25 जून तक के लिए है। सीएम अमरिन्दर सिंह की आज कोविड रिव्यू मींिटग करने के बाद यह रिआयते दी है। इस वीडियो कांफ्रेस से हुई इस मीटिंग में सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू और डीजीपी दिनकर गुप्ता भी शामिल हुए। जिक्र योज्य है कि पिछले समय के दौरान लाकडाऊन के चलते कारोबार काफी प्रभावित हुए है। पिछले दिनों लरकार की तरफ से दुकानों का समय 6.00 बजे शाम तक कर दिया था। कल से दुकानदारों को दुकाने खोलने के समय में कुछ और राहत दी गई है। रेस्टोरेंटो में अभी सिर्फ टेक-अवे की सुविधा ही है। कल से सिनेमा रेस्टोरेंटऔर जिम को फीसदी तक लोगों को अन्दर बिठाने की अनुमति दी गई है। स्कूलों और कालेजों को खोले जाने की अनुमति फिलहाल नहीं मिली है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।