जालंधर : पिछले कुछ दिनों में पत्रकारों पर हो रहे हमलों के सम्बन्ध में पंजाब स्टेट एसोसिएशन के प्रधान श्री जगजीत सिंह डोगरा और पंजाब सेक्ट्री श्री डी. एन. मोदगिल ने एसोसिएशन के मेंबर्स को साथ लेकर मुख्य मंत्री, पंजाब के नाम एक मांग पत्र जालंधर के ADCP (Development) श्री कुलवंत सिंह को देते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से सरकार पत्रकारों की मांगों की तरफ कोई खास तवज्जो नहीं दे रही है|
एसोसिएशन के मेंबर्स ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी ADCP (Development), जालंधर से बात की|
पत्रकारों ने यह मांग भी की कि विधानसभा में “पत्रकार सुरक्षा कानून” पास कराया जाये ताकि समाज और प्रशासन के हितों के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा कर काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके|
इसके साथ साथ ये भी कहा गया कि आज के तकनिकी युग में जो वेब पोर्टल सही तरीके से काम कर रहे हैं उन्हें भी पीले कार्ड बना के दिए जाएं|
इस मौके पर एसोसिएशन के श्री रमेश गाबा (कैशियर), कुलवंत सिंह, श्री अनिल डोगरा जी, आरती शर्मा, रमेश कुमार, विकास मोदगिल, गोपाल शिंगारी, नितिन कौड़ा व अन्य मेंबर्स मौजूद रहे|