
झारखंड : धनबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित जोड़ापीपर एनएच 19 का है। बताया जा रहा है कि यहां ट्रेलर और पहले से खड़े पानी टेंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में NH 19 में पेड़ में पानी दे रहे सुभाष साव की दर्दनाक मौत हो गई जबकि टेंकर के ड्राइवर दीपक कुमार और ट्रेलर चालक बिनोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।