निकटवर्ती गांव भैणी में एक ढाबा मालिक द्वारा नौकरी की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस आरोप में ढाबा मालिक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार कौला पुर निवासी मदन लाल पिछले 2 महीनें से पुनिया दा पंजाबी ढ़ाबा भैणी पर नौकरी कर रहा था। गत दिवस दोपहर बाद होटल संचालकों ने मदन लाल के घर सूचना दी की मदन लाल की अचानक होटल पर मौत हो गई है। मदन लाल का भाई राजेंद्र कुमार, पिता फकीर चंद, सरपंच लछमन ङ्क्षसह, महिन्द्र ङ्क्षसह, बक्शीश ङ्क्षसह, बाबु ङ्क्षसह समेत कई लोग जब होटल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा की मदन लाल होटल के अंदर चारपाई पर मृत पड़ा है और उसके शरीर पर कई जगहों पर चोट के भी निशान है। उन्होंने मदन लाल की हत्या की अशंका जताते हुए इसकी सूचना बाबैन पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी भूषण दास मौके पर पहुंचे। मृतक मदन लाल के शरीर पर चोट के निशान होने के कारण उन्होंने सीन ऑफ क्राईम टीम के अलावा इसकी सूचना उच्चाधिकाङ्क्षरयों को दे दी। सूचना मिलने के बाद सीन ऑफ क्राईम टीम के डा. अशोक कुमार वर्मा, डीएसपी जितेंद्र ङ्क्षसह भी मौके पर पहुंचे।मृतक के शरीर पर मिले चोटों के निशान से पुलिस ने मृतक मदन लाल का पोस्टमार्टम डाक्टरों के बोर्ड से कराने का फैसला किया। मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने नौकर की हत्या के आरोप में पुनिया दा पंजाबी ढ़ाबे के मालिक बिन्ट निवासी फूल ङ्क्षसह पुनिया को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि ढ़ाबे पर काम करने वाले नौकर की डंडों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक मदन लाल के पिता फकीर चंद की शिकायत पर होटल मालिक फूल ङ्क्षसह पुनिया के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कर लिया है। उधर मृतक के पिता फकीर चंद ने आरोप लगाया कि ढाबें का मालिक फूल ङ्क्षसह पुनिया मदन लाल के साथ मारपीट करता था। उसने आरोप लगाया कि 15 दिन पहले भी फूल ङ्क्षसह ने उसके लडके के साथ मारपीट की थी, जिसके कारण वह घर आ गया था। उसने कहा कि फूल ङ्क्षसह पुनिया मदन लाल को लेने के लिए फिर उनके घर आ गया था और उसने मदन लाल को समझा कर उसके साथ भेज दिया था।फकीर चन्द का कहना है कि कल उसने अपन छोटे लडके राजिन्द्र को मदन लाल का हाल जानने के लिए भैणी होटल पर भेजा था। राजिन्द्र ने घर आकर बताया कि कल रात भी फूल ङ्क्षसह ने मदन लाल को डंडों से बुरी तरह पीटा हुआ है। राजिन्द्र के बताने पर उन्होंने यह बात अपने गांव वालों के अलावा रिस्तेदारों को भी बताई की होटल पर मदन लाल के साथ अत्याचार हो रहा है। जब वे होटल पर आने के लिए तैयार ही हो रहे थे तो होटल मालिकों ने बताया कि मदन की अचानक मौत हो गई है। फकीर चन्द ने आरोप लगाया कि होटल के मालिकों ने ही मदन लाल को जान से मारा है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।