कर्मचारी भविष्य निधि संघठन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर के रीजनल कमिश्नर श्री सूरज शर्मा  ने बताया कि पी.ऍफ़. विभाग अपने सदस्यों को बेहतर सेवाए देने के लिए वचनबद्ध है और इसी प्रयास मे पी.ऍफ़. ऑफिस जालंधर ने नई पहल करते हुए ‘निधि आपके निकट’ की रजिस्ट्रेशन को क्यूआर कोड  के माध्यम से लागू किया है  | उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से सदस्य असानी से अपने मोबाइल फोन द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते है | उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड  ईमेल के माध्यम से सभी संस्थानों को भेज दिया है और उन्होंने सभी नियोकताओ को अपील की है कि वे इस क्यूआर कोड  को अपने कर्मचारियो के साथ शेयर करे ताकि उन्हें निधि आपके निकट मे भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने मे कोई दिक्कत न आए |

रीजनल कमिश्नर श्री सूरज शर्मा  ने बताया कि प्रत्येक माह की  तरह इस महीने भी सभी नियोक्ताओं एवं भविष्य निधि सदस्यों के लिए  भविष्य निधि से सम्बंधित शिकायतों के निपटान हेतु निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 27-03-2023 (सोमवार) को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी कार्यालयो में निम्न स्थानों व समयानुसार आयोजित किया जा रहा है :-

 

समय-सारणी

कर्मचारियों के लिए समय                        सुबह  09:30 से दोपहर 01:00

नियोक्ताओं के लिए समय                       दोपहर 02:00 से दोपहर 03:00

छूट प्राप्त प्रतिष्ठानों के लिएसमय              दोपहर 03:00 से दोपहर 04:00

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।