
जालंधर: शराब पीकर गाड़ी चलाने से लोग बाज नहीं आ रहे है। हालांकि रोजाना पुलिस अल्कोहल मीटर की मदद से ऐसे लोगों के चालान काटती है। करीब 5 हजार तक भारी जुर्माना करने पर भी कुछ लोग बाज नही आ रहे हैं। ऐसा ही मामला श्री गुरु रविदास चौक के पास देर शाम सामने आया जब ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने वाले युवक को काबू किया तो उसकी कहानी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।दरअसल ट्रैफिक विभाग में तैनात इंस्पैक्टर सुखजिंदर सिंह पुलिस पार्टी जिनमें दिलराज सिंह तथा जतिंदर नंदा शामिल थे चौक पर खड़े थे। पुलिस ने शराबी मोटरसाइकिल को रोक लिया जो ठीक तरीके से उसे चला भी नहीं पा रहा था। पुलिस ने जब उसे रोका और अल्कोहल मीटर पर फूक मारने को कहा तो अल्कोहल मीटर में व्यक्ति द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई। इस दौरान शराबी ने कहा कि माशूका उससे बीती रात से नाराज हो गई। इसी बात से वह टैंशन में रहने के कारण सुबह से ही शराब पी रहा है। इंस्पैक्टर सुखजिंदर सिंह ने उसका चालान काटा और अपील की कि लोग शराब के नशे में वाहन न चलाए।