गाजियाबाद, । गाजियाबाद में गुरुवार की रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की इस कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को दबोच लिया है।दरअसल थाना कौशांबी पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को रोका तो बदमाश तेज गति से मोटरसाइकिल भगाते हुए पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों पर फायर किया। इस जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दूसरा जो गाड़ी चला रहा था पुलिस ने उसे भी दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से अवैध हथियार और लूट के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों में घायल बदमाश ने अपना नाम समीर मलिक पुत्र असलम निवासी मलिकनगर, थाना मुरादनगर और दूसरे ने अपना नाम कासिफ पुत्र मुशाहिद मलिकनगर, थाना मुरादनगर बताया है। बता दें कि आरोपित समीर पहले से ही 307 आईपीसी के मुकदमे में वांछित चल रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।