नई दिल्ली: आज पूर्व पीएम राजीव गाँधी की 76वीं जयंती है। राहुल गांधी ने इस मौके पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा। जहां उन्होंने राजीव गांधी को अपने समय से बहुत आगे सोचने वाला व्यक्ति बताया है। राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा कि राजीव गांधी अपने समय से आगे की सोच रखने वाले महान व्यक्तित्व थे। राहुल ने आगे लिखा कि सबसे खास बात ये थी कि वह एक दयालु और प्यार करने वाले इंसान थे। उन्हें पिता के रूप में पाकर मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं। राहुल गांधी अपने ट्वीट में भावुक भी नजर आए, उन्होंने लिखा कि हम उन्हें आज और हमेशा याद करते हैं राहुल गांधी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी जयंति के अवसर पर राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं

बता दे कि राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन 20 अगस्त, 1944 को हुआ था पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनेंकांग्रेस पार्टी आज के दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।