फगवाड़ा 27 नवंबर (शिव कौड़ा) नगर कौंसिल फगवाड़ा के पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयास से वार्ड नंबर 37 में खेड़ा रोड पर कैंप लगा कर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत फगवाड़ा गैस सर्विस के सहयोग से दो और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त सिलेंडर, चुल्हा और रैगुलेटर के साथ फ्री रसोई गैस कनैक्शन बांटे गये। इस दौरान एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा रसोई गैस के सुरक्षित उपयोग बारे भी वार्ड वासियों को जागरुक किया गया। रघबोत्रा ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर महीने में अब तक 14 जरूरतमंदों को केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ दिलाया जा चुका है। उन्होंने गैस एजेंसी मालिक परमिन्द्र सिंह व फार्म भरने वाले कर्मचारी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि वार्ड नंबर 37 के अन्तर्गत मोहल्ला, प्रेम नगर, मास्टर साधू राम नगर, खेड़ा रोड व गुरु नानकपुरा निवासियों को केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाने का कत्र्वय वह निभाते रहेंगे। जो भी परिवार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत योग्य हैं उन्हें हरेक योजना का लाभ दिलाया जायेगा। इस अवसर पर प्रेम नगर सेवा सोसायटी के प्रधान सुधीर शर्मा, वंदना शर्मा, राम लुभाया, मोहन लाल तनेजा आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।