
फगवाड़ा 25 अगस्त (शिव कौड़ा) फोटोग्राफर्ज वैलफेयर क्लब रजि. फगवाड़ा द्वारा क्लब के फाऊंडर मोहन नारंग के दिशा-निर्देशानुसार वल्र्ड फोटोग्रा$फी दिवस स्थानीय बिग सैवन रेस्तरां गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में मनाया गया। क्लब के प्रधान कुलदीप सिंह जसवाल की देखरेख में आयोजित समागम की अध्यक्षता क्लब के चेयरमैन कुलदीप सिंह मान ने की। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि लुधियाना से कुलदीप गर्ग (प्रकाश फिल्मज) शामिल हुए। जबकि गैस्ट आफ आनर लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह कंग एम.जे.एफ. थे। क्लब की तरफ से लायन गुरदीप सिंह कंग को उनकी समाज सेवी गतिविधियों के लिये सम्मानित किया गया। लायन गुरदीप सिंह कंग ने समूह उपस्थित फोटोग्राफरों को वल्र्ड फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर तस्वीर में एक कहानी होती है, जो शब्दों के बिना ही दास्तान को ब्यां करती है। फोटोग्राफी की सहायता से दिल की भावनाओं और खूबसूरत लम्हों को कैद करके लंबे समय तक रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक तस्वीर सही मायनों में हजार शब्दों के बराबर होती है। तस्वीरें वर्तमान को अतीत और भविष्य से जोडक़र रखती हैं। उन्होंने सम्मान के लिये क्लब का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि क्लब द्वारा किये जाने वाले समाज सेवी कार्यों में भी वह अपना सहयोग देंगे। मुख्य अतिथि कुलदीप गर्ग ने कहा कि फोटोग्राफी केवल एक कला नहीं है, बल्कि यह तरीका है जो भावनाओं, विचारों और जीवन के क्षणों को संभाल के रखने में आपकी मदद करता है। कैमरा समाज का दर्पण होता है, जिसमें हम अपने विचारों और भावनाओं की झलक देख पाते हैं। इस दौरान क्लब प्रधान कुलदीप सिंह जसवाल ने नई टीम का ऐलान करते हुए दविन्द्र सिंह को डायरैक्टर, हरभजन सिंह को महासचिव, नरेश कुमार केशी को कोषाध्यक्ष, दीपक को ज्वायंट कैशियर, कुलदीप गर्ग, परमजीत राय एवं जसवीर कुमार को उप प्रधान, हरविन्द्र सिंह को संयुक्त सचिव, जगजीत सिंह चाना व गगनदीप सिंह को सोशल मीडिया इंचार्ज जबकि रोशन लाल को प्रैस सचिव का पदभार सौंपा गया। समूह नवनियुक्त पदाधिकारियों को लायन गुरदीप सिंह कंग एवं कुलदीप गर्ग द्वारा सम्मानित किया गया। क्लब की तरफ से वल्र्ड फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया। इस अवसर पर बिंदर, परमिंदर सिंह, हरिंदर सिंह, गगनदीप, रोशन लाल, दविंदर सिंह, जसवीर कुमार, अनिल कुमार, गुरमीत सिंह, राजिंदर कुमार, रोहित मेहरा, दलजीत सिंह, जतिंदर सिंह टिंकू, सोनू, विजय कुमार, प्रदीप, दीपक, नरेश, राकेश, गुरध्यान, अमित, अशोक कुमार, सतपाल, लवली, करणदीप, हैप्पी घुम्मन, राकेश कुमार कटारिया, बलविंद्र कुमार सहित समूह क्लब सदस्य उपस्थित थे