फगवाड़ा 2 अक्टूबर (शिव कौड़ा) जिलाधीश कपूरथला के आदेश पर एसडीएम फगवाड़ा की ओर से शुगर मिल फगवाड़ा को सील किये जाने का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी जिला कपूरथला के कैशियर अशोक भाटिया ने कहा कि मिल मालिकों की तरफ गन्ना किसानों के 42 करोड़ रुपए बकाया हैं जिसकी वसूली पिछली सरकारों द्वारा नहीं करवाई गई। पंजाब की सभी शुगर मिलें अगर फायदे में हैं तो एक फगवाड़ा की मिल ही घाटे में क्यों जाती रही, इसकी जांच होनी चाहिये। उन्होंने मिल मालिकों पर इस मिल का उपयोग नियमों को ताक पर रख कर निजी लाभ के लिये करने का आरोप भी लगाया और कहा कि किसान पंजाब के अन्नदाता हैं, उनके खून पसीने की कमाई को लुटने नहीं दी जायेगा। इस कार्रवाई से भगवंत मान सरकार के प्रति किसानों का विश्वास मजबूत हुआ है। भाटिया ने कहा कि पहले की सरकारों ने भ्रष्टाचार में लिप्त बड़े घरानों पर शिकंजा नहीं कसा। पुलिस द्वारा भी तब दिखावे के लिये ही केस दर्ज होते थे। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बड़े मगरमच्छों के साथ कोई रियायत नहीं करेगी। कांग्रेस और अकालियों ने बारी-बारी पंजाब पर राज करते हुए प्रदेश के खजाने के अलावा जनता का जो पैसा लूटा है, उसकी पाई-पाई वसूल की जायेगी। उन्होंने आशा जताई कि पंजाब सरकार फगवाड़ा की शुगर मिल का संचालन खुद अपने हाथों में लेने का निर्णय लेगी। साथ ही किसानों को विश्वास दिलाया कि यदि सरकार खुद मिल को चलाने का फैसला करेगी तो गन्ना किसानों के बकाया 42 करोड़ रुपए का भुगतान भी जल्दी हो जायेगा। उन्होंने किसानों से धैर्य बना कर रखने और पहले पैसा की जिद्द न करके सरकार पर भरोसा रखने की अपील भी की है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।