पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को शुरुआती दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। इसके अलावा त्रिपुरा के धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव चल रहा है। यहां भी शुरूआती दो घंटे में औसतन 18.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, केरल के पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र में भी कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे स ेमतदान जारी है। उपचुनाव लड़ रहे सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1,76,417 मतदाता करेंगे, जिनमें 90,281 महिलाएं और चार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुछ साल पहले कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान की विधवा तापसी रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है। साल की शुरुआत में धुपगुड़ी से भाजपा विधायक बिशु पदा रे के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिशत राजबंशी और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी रहती है। भाजपा ने 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी से यह सीट छीन ली थी। इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतगणना आठ सितंबर को होगी।त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को मतदान के पहले दो घंटे के समय में औसतन 18.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग (ईसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि धनपुर विधानसभा क्षेत्र के 59 और बॉक्सानगर के 51 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और वोट शाम चार बजे तक डाले जाएंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।