विधानसभा जालंधर वैस्ट के बस्ती दानिशमंदा में भाजपा के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने डोर टू डोर प्रचार किया। इस प्रचार के दौरान लोगों ने मोहिंदर भगत  को फूल मालाएं और किसी ने सिरोपे पहनाकर उनका स्वागत किया। बस्ती दानिशमंदा निवासिओं से मोहिंदर भगत को भरपूर प्यार मिला। इस मौके पर भाजपा के सीनियर नेता बलदेव चौहान,कमल चौधरी महासचिव ,राज कुमार थापा जिलाउपाध्यक्ष एस सी मोर्चा ,पप्पू प्रधान एससी मोर्चा,सुखदेव सिंह परमार महासचिव भी इस डोर टू डोर प्रचार में मोहिंदर भगत का समर्थन कर रहे थे। बस्ती दानिशमंदा निवासिओं ने भगत को आश्वासन दिलाया कि इस चुनाव में मोहिंदर भगत को जालंधर वैस्ट से बड़ी लीड से जिताएगें। मोहिंदर भगत ने कहा की इलाका वासिओं द्वारा पूरा समर्थन कंपेन में मिल रहा है। उन्होंने लोगों से एक-एक वोट उनके हक में देने की अपील की।लोगों का मिल रहा सनेह यह साबित करता है कि लोग इस बार भाजपा को वोट देंगे। क्यूंकि पिछले 5 साल से लोगों का कोई काम नहीं हुआ है। लोग नीला कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों,हल्का विधायक के घर चक्कर लगाते रहे लेकिम उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। कांग्रेस सरकार ने नौजवानों को घर घर नौकरी देना,बुढ़ापा,विधवा पेंशन 2500 रुपऐ करना,नौजवानों को स्मार्टफ़ोन देना और आटा दाल स्कीम में चाय पत्ती,घी आदि देना वायदे किए थे, लेकिन सत्ता में आते सब भूल गए और एक भी वायदा पूरा नहीं किया। इस अवसर पर मनदीप सिंह शेरा,रविंदर बाजवा,पवन हंस,विनोद भगत,सतपाल भगत,अतुल भगत,साहिल गुप्ता,विशाल,शम्मी,शिव कुमार,करतार सिंह साथ थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।