जालंधर 26 जनवरी 

श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर में साप्ताहिक भजन चौंकी का आग़ाज मन्दिर के अध्यक्ष व विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में हुआ।

चौंकी का आग़ाज मन्दिर के अध्यक्ष व विधायक रमन अरोड़ा ने हनुमान चालीसा पाठ के उच्चारण से किया।

चौंकी में श्री कष्ट निवारण बालाजी मन्दिर के सेवादार व मन्दिर के अध्यक्ष व विधायक रमन अरोड़ा ने बाबा मेरा काम करोगे क्या लोगे, सालासर के बालाजी, मेहंदीपुर के बालाजी हमें तेरा ही सहारा है, तुसी चंद नालो प्यार हो, मैं नचना बालाजी दे नाल, लाल लंगोटे वाला मेरा यार है इत्यादि भजनों का गुणगान कर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

चौंकी में नन्हीं भक्त जाग्रति मलिक ने अपना जन्मदिन श्री बालाजी महाराज के समक्ष केक काट कर मनाया। इस मौके पर डा. सुरिंदर पाल, अभिनंदन भारती, दीपक भल्ला, मनु चड्ढा, रिद्धि मलिक, प्रीति भारती, कंचन चड्ढा, नीरु चड्ढा, ज्योति आहूजा भल्ला, अर्शिया, आरुष, सतपाल गुम्बर, अमित गुम्बर, राकेश जसुजा, हैप्पी अलंग, शैंकी हरजाई, ध्रुव कश्यप, राज कुमार चोपड़ा, आतिश अरोड़ा, खोज गब्बा, सतीश चौहान, राजीव चौहान, साक्षी चौहान, कनिष्का, मुकुल, रमेश अरोड़ा, आँचल गुम्बर, राम कुमार, अमित गुम्बर, राजीव ग्रोवर, हैप्पी अलंग, शैली खन्ना, राजीव मुंजाल, आतिश अरोड़ा, निखिल अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, राज कुमार चोपड़ा, संदीप जग्गा, गौतम जग्गा, राकेश अरोड़ा, संदीप जग्गा, सूरज कुमार इत्यादि भगत उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।