फगवाड़ा 17 अक्टूबर (शिव कौड़ा) भगवान वाल्मीकि सेवक सुधार सभा पलाही गेट फगवाड़ा द्वारा पलाही गेट स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से भगवान वाल्मीकि जी के प्राकट्य दिवस के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा एवं धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी जिला कपूरथला सचिव अशोक भाटिया साथियों सहित शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंदिर में आयोजित धार्मिक समागम के दौरान झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की और संगत को प्रकट दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने महाकाव्य रामायण की रचना कर समाज को चरित्रवान होने के साथ रिश्तों का महत्व बहुत ही सुन्दर ढंग से बताया है। उन्हें त्रिकाल दर्शी कहा जाता है क्योंकि उनके भूतकाल, वर्तमान के साथ ही भविष्यकाल का अनुभव करने की दिव्य दृष्टि थी। उन्होंने बारह वर्ष पहले महाकाव्य रामायण में भगवान राम चन्द्र जी के जीवन की घटनाओं का वर्णन किया था जो बाद में बिल्कुल उसी तरह घटित हुई। अशोक भाटिया के साथ पहुंचे मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविंदर राम, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन ललित सकलानी, नगर सुधार ट्रस्ट फगवाड़ा के चेयरमैन कश्मीर सिंह मल्ली एडवोकेट के अलावा जिला कैशियर हरिओम गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष गोपी बेदी, भूपिन्द्र बसरा, अमरेंद्र सैनी और सीनियर नेता डा. जतिंदर सिंह परहार ने भी संगत को प्राकट्य दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सभा के चेयरमैन राजेश मट्टू, प्रधान सतीश सहोता, वाइस प्रधान रिंकू सोंधी, कैशियर रमन सेठी, आशु मट्टू और संजीव मिंटा की तरफ से सभी गणमान्यों को सिरोपे और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरजीत जोशी, कैप्टन दीपक, कुलविन्द्र सिंह, सुभाष क्वात्रा, बबलू सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।