जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम मुख्य यजमान रुपम प्रभाकर से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन, नवग्रह पूजन उपरांत हवन-यज्ञ में सपरिवार आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित प्रभु भक्तों को अमृत वचनों का ब्याख्यान करते हुए कहते है कि भगवान को हम भले ही न देख पाएं लेकिन भगवान हर क्षण हमें देख रहा होता है। उसकी दृष्टि हमेशा अपने भक्तों एवं सद्व्यक्तियों पर रहती है। अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि जीवन में कभी न कभी कठिन समय में भगवान स्वयं आकर आपकी सहायता कर चुके होंगे या कर रहे होंगे। उस कठिन समय में आपके अंदर भक्ति की भावना उमड़ रही होगी और आप भगवान को याद कर रहे होंगे।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि शास्त्र कहता है कि भगवान के लिए संसार का हर जीव उसकी संतान के समान है। जो व्यक्ति उसके बनाये नियमों का पालन करते हुए जीवन यापन करता है भगवान उसकी सहायता अवश्य करते हैं। भगवान का स्वभाव ही सबका भला करना है। उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्त की हमेशा परीक्षा लेते हैं। भक्त को चाहिए कि किसी भी स्थिति में डगमगाए न अपना विश्वास भगवान के प्रति दृढ़ रखे। भगवान हमेशा हमारे साथ ही होते हैं। भगवान अपने भक्त को किसी भी परिस्थिति में अकेला नहीं छोड़ते हैं। हमें हर समय भगवान का सुमिरन करते रहना चाहिए।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि गजराज की कहानी आपने जरूर सुनी या पढ़ी होगी। नदी में गजराज को मगरमच्छ ने पकड़ लिया। इस कठिन समय में गजराज ने भगवान को पुकारा और भगवान विष्णु प्रकट हो गये। भगवान ने अपने चक्र से मगरमच्छ का सिर काट दिया और गजराज के प्राण की रक्षा की। मीरा के प्राण की रक्षा के लिए भगवान ने मीरा को मारने के लिए भेजे गये विष को प्रभावहीन कर दिया। ऐसी कई घटनाएं हैं जो भगवान के अस्तित्व और उसकी सहायता का प्रमाण देते हैं। इसलिए कभी भी खुद को बेसहारा नहीं समझना चाहिए। भगवान पर आस्था रखने वालों की भगवान सदैव सहायता करते हैं।
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, पूनम प्रभाकर,तेजस भारद्वाज, सरोज बाला,सुनीता, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा ,नरेंद्र,रोहित भाटिया,मनीष शर्मा,सुक्खा, अमनदीप , अमित कुमार, राज कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ , नरेश,अजय,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा,वरुण, नितिश, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, विशाल ,भोला शर्मा, जगदीश डोगरा, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक, प्रिंस कुमार सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।