नयी दिल्ली 10 जून मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर में बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र के 13 जून तक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदलने का पूर्वानुमान जारी करते हुये केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक के तटीय इलाकों तथा सौराष्ट्र एवं कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है तथा मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हवा के कम दबाव का यह क्षेत्र आज सुबह लक्षद्वीप के अमनीदिवी से 240 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम, मुंबई से 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और गुजरात के वेरावल से 930 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था। इसके 11 जून तक चक्रवाती तूफान में और उसके बाद भयंकर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। इसके अगले 72 घंटे के दौरान उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।