जालंधर 10अगस्त( )भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा एस,सी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अटवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी एस,सी मोर्चा राजेश बाघा के दिशा निर्देशों पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में एस,सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार और उनकी टीम ने जालंधर (शहरी) की चारों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग स्थान पर कैप्टन कि पंजाब प्रदेश की सरकार के खिलाफ प्रदेश के तीन जिलों में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के संबंध में धरना प्रदर्शन किया जिसमें जालंधर नार्थ, विधानसभा हलका, में मकसूदा चौक, दोमोरिया पुल, तथा किशनपुरा रोड, पर प्रदर्शन किया गया वहीं जालंधर सेंट्रल विधानसभा हलके, में कोर्ट रामदास चौगिहटी चौक, तथा कपूरथला चौक, में प्रदर्शन किया गया जालंधर वेस्ट हल्के, में घास मंडी चौक, तथा बस्ती बावा खेल, में प्रदर्शन किया गया इसके अलावा जालंधर कैंट विधानसभा हलका, में बाबा जीवन सिंह चौक, में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया इस धरना प्रदर्शन में पंजाब प्रदेश के अंदर नकली शराब से जो 123 मौतें हुई उसके संबंध में सीबीआई जांच की मांग की गई और शराब माफिया तथा ड्रग माफिया के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की जाए इसकी मांग की गई कांग्रेस सरकार इस सारे मामले में जो मुख्य आरोपी है उसको बचा रही है तथा प्रशासन में पुलिस के अधिकारियों पर जिम्मेदारी डाल रही है अनुसूचित जाति समाज के 116 व्यक्ति इसमें अपनी जान गवा चुके हैं एस,सी मोर्चा की तरफ से उनके लिए सरकार से अनुसूचित जाति कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकार बनाते वक्त 4 हफ्तों में नशा खत्म करने की बात की थी और गुटका साहिब पर हाथ रखकर जो कसम खाई थी पर आज नशा पूरे धड़ल्ले के साथ पूरे प्रदेश में बिक रहा है अब तो पंजाब प्रदेश में जहरीली शराब बिकने लगी है जहरीली शराब के साथ जो मोते हुई इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की बनती है कांग्रेस सरकार उन लीडरों पर भी कार्रवाई करें जो ड्रग माफिया शराब माफिया को बचा रही है भाजपा एससी मोर्चा की तरफ से जालंधर नार्थ में अध्यक्ष भूपिंदर कुमार, गुरदयाल भट्टी, रोशनलाल ,भूपेंद्र सिंह, एडवोकेट विशाल वड़ैच,अजमेर सिंह बादल, कालिया, जॉनी, और नानाजी, आदि ने भाग लिया जालंधर सेंट्रल से सोनू हंस, दविंदर, मदनलाल, आदि की टीमों ने धरना प्रदर्शन किया जालंधर वेस्ट में अश्वनी अटवाल, ओम प्रकाश भगत, जय कल्याण, और उनकी टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा जालंधर कैंट में सनी भगत, और उनके साथियों ने भी जोरदार धरना प्रदर्शन किया और सभी ड्रग माफिया और शराब माफिया को तुरंत गिरफ्तार करके उन पर बनती कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए इस की पुरजोर मांग कैप्टन सरकार से रखी गई

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।