जालंधर :  कोटला रोड के हरदयाल नगर में लगभग पिछले 2 महीने से क्षेत्र की महिलाओं नौजवानों एवं बच्चों द्वारा लगातार एक शराब का ठेका बंद करवाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है शराब के ठेके से मात्र कुछ दूरी पर ही मंदिर है. शराब के ठेके के साथ अहाता भी खुला हुआ है जिसको लेकर वहां पर कई बार लुटपुट एवं चोरी चकारी की घटनाए हो चुकी है एवं महिलाओं का आरोप है कि जब सुबह स्कूल की बसों में बच्चों को छोड़ने आते हैं तो वहां पर कुछ व्यक्तियों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी की जाती है एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है जिसके चलते हुए 7 फरवरी को एक मोमेंरडम जालंधर शहर के डीसी साहब को दिया. जिसमे चलते हुए डीसी साहब ने एक्साइज विभाग को शाराब के ठेके को शिफ्ट करने के आदेश दिए लेकिन ठेकेदार द्वारा लगभग एक महीने बाद भी शिफ्ट ना करने पर मोहल्ला निवासियों में भारी रोश था जिसके चलते हुए आज पंजाब प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया सचिव प्रशांत गभीर के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं ने डीसी दफ्तर का घेराव किया एवं एस डी एम बालवीर बलवीर राज के नाम मैमोरेनडम सोपा गया जिसके द्वारा एसडीम साहब के आश्वासन पर की एक्साइज विभाग से बात करके जल्द ही ठेके को शिफ्ट कर दिया जाएगा उसके बाद धरना खत्म किया गया इस मोके पर भाजपा नेता प्रशांत गभीर ने कहा कि अगर शराब का ठेका शिफ्ट ना किया गया तो वह जल्द ही जल्दी जालंधर होशियारपुर मार्ग ऊपर धरना प्रदर्शन करेंगे एवं सरकार का पुतला भी जलाया जाएगा. भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सरकार बनने से पहले जनता से वादा किया गया था कि पंजाब को नशा मुक्त कर देंगे लेकिन आज हर आधे किलोमीटर पर शराब के ठेका खोलना इस बात का प्रमाण है कि पंजाब को नशा मुक्त करने की बजाय घर घर नशा पहुचाना है। इस मौके पर निका पंडित, सुरजीत कौर, सुरजीत रानी, उशा रानी, कमलजीत कोर, रानो, सुनिता, अमरजीत कौर, कुलवत कौर, हरप्रीत कौर, नीलम, गुरप्रीत कौर अमन, उषा ,मनजीत, दविंदर कुमार, सूरज उपाध्याय अन्य गणमान्य लोलोग उपस्थित  एसडीएम बलवीर राज को मेमोरेंडम देते हुए भाजपा नेता प्रशांत गंभीर ,निका पंडित, सूरज उपाध्याय, सुरजीत कौर ,ऊषा व अन्य

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।