अमृतसर 1 जून(उडन  )देश मे मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर पूरे भारत में केंद्र सरकार की सफलताये जनता को बताने के मक़सद से हर जिला स्तर पर भारतीय जनता युवक मोर्चा बाइक रैली निकाल रहा।इसी कड़ी मे आज अमृतसर शहरी भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रधान गौतम अरोड़ा की अध्यक्षता की अध्यक्षता मे विशेष बैठक खन्ना स्मारक भाजपा कार्यालय मे हुई जिसमे पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान व अमृतसर शहरी के प्रभारी एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की व प्रदेश स्टडी सर्कल इंचार्ज माधव शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए।इस बैठक मे जिला युवा मोर्चा की कार्यकारनी व मंडल प्रधानो ने अशोक सरीन को पुष्प व दोशाला भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए अशोक सरीन ने कहां केंद्र की मोदी सरकार की जनता को सुविधा देकर ज़रूरतमंद लोगो का जीवन स्तर मे इतिहासिक सुधार कर बहुत बढ़ा बदलाव कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तीन करोड़ से ज्यदा लोगो को घर देकर उनके सपना पुरा किया है।इतना ही नही स्वच्छ भारत के तहत शोचालय व उज्जवला योजना तहत गैस सिलेंडर देकर करोड़ों महिलाओं को सम्मान सुरक्षा व सुविधा प्रधान की है।सरीन ने पंजाब मे फेल हुई क़ानून व्यवस्ता को लेकर आम आदमी पार्टी की भगवंत सरकार पर तीखा बोलते हुए कहा मोदी योगी की माँ बहन के पास सरकारी सुरक्षा नही तो आम आदमी बोलने वाले भगवंत मान के परिवार को क्या ज़रूरत है।इस तरह की घटिया कारगुज़ारी के चलते हर रोज गैंगस्टर बेखौफ होकर सरेआम आधुनिक हथियारों से गोलीबारी कर क़त्ल कर रहे है और पंजाब पुलीस भगवंत मान व केजरीवाल के इशारे पर अपराधियों को पकड़ने की बजाए तज़िंदर बग्गा,अलका लामा,कुमार विश्वास को पकड़ने व विधायक के इशारे पर जालंधर मे रात साढ़े दस बजे के बाद आइस क्रीम पार्लर बंद करवाने मे लगाई हुई है।इस अवसर पर जिला प्रधान गौतम अरोडा ने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर विशाल बाइक रैली निकालने का विश्वास दिलाते हुए देश के होम मिनिस्टर अमित शाह से अपील कर कहा की नौजवान गायक मुसेवाले की हत्या व पंजाब मे नशा तस्करी के मामलों पर सी.बी.आई ज़रूरी है क्युकी पंजाब सरकार इनको रोकने मे असफल हो गयी है।इस मौके महामंत्री शुभम शर्मा,विभु हांडा,रिशब शर्मा,विक्रम ठाकुर,करन कपिला,राघव बांसल,रमन शर्मा,सूरज कुमार,अभिषेक कोहली,संदीप पोपसी आदि जिला कार्यकारनी व युवा मोर्चा मंडल प्रधान शामिल हुए

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।