जालंधर ( ):28 अप्रैल आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से चलाए गए अभियान के दूसरे दिन आज बस स्टैंड के बाहर करोना को हराने के लिए और वैक्सीनेशन लगवाने के लिए जनता को जागरूक करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय समृति मंच की ओर से पूरा सप्ताह यह अभियान चलाया जाएगा की हर व्यक्ति वैक्सीनेशन लगवाए और करोना को हराए इसको लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ता जन जन तक जाएंगे। इसी कड़ी में आज बस स्टैंड के बाहर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं ने मास्क बांटे और हाथों में तख्तियां लेकर लोगों से अपील की तख्तियो में यह स्लोगन लिखे थे कि जन-जन को वैक्सीन लगवाना है भारत देश बचाना है,जन जन से है यही अपील वैक्सीन लगाओ देश बचाओ,जीतेगा भारत हारेगा करोना यह लिखे हुए स्लोगन की तख्तियां हाथ में पकड़ कर लोगों से अपील की।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा की देश को लॉक डाउन से बचाने के लिए सभी भारतवासियों को जल्द से जल्द करोना की वैक्सीन लगवानी होगी और मास्क पहने होगे और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना होगा।करोना के खिलाफ़ देश आज फिर बड़ी लड़ाई लड़ रहा है कुछ सप्ताह पहले सथितिया संभाली हुई थी और फिर करोना की दूसरी वेव बनकर आ गई है इसको रोकने के लिए हर भारतवासी को वैक्सीनेशन लगवानी होगी तभी भारत करोना की लड़ाई जीतेगा इसके लिए सभी समाजिक व धार्मिक संस्थाओं को अपने-अपने मोहल्लों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने होंगे और प्रशाशन का सहयोग करना होगा और शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई के बाद 18 साल से ऊपर किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेशन लगवाने का निर्णय लिया वह सराहनीय कदम है।इसके लिए चाहिए की सभी समाजिक संस्थाएं राष्ट्रहित में जन जन तक करोना वैक्सीन लगवाने के लिए जनता को जागरुक करने के लिए आगे आए।इस अवसर पर गुरमीत सिंह औलख,हरदीप सिंह राजू,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जालंधर जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा,उपकार सिंह ढिल्लो,बलकार सिंह, परमजीत सिंह,भूपिंदर सिंह व अन्य।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।