फगवाड़ा 14 अप्रैल (शिव कौड़ा) भारतीय संविधान के निर्माता एवं भारत रतन डा. बी.आर. अंबेडकर की 132वीं जयंती गांव चक हकीम में बड़ी श्रद्धा, उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान समूह गणमान्यों ने बाबा साहिब डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किये। युवा आप नेता वरुण बंगड़ ने कहा कि बाबा साहिब का स्वप्न था कि समाज में जात-पात का कोई भेदभाव न रहे और सत्ता में सभी की भागीदारी हो ताकि सारा समाज एक समान विकास कर सके। उन्होंने समूह युवाओं से अपील कर कहा कि वे बाबा साहिब के स्वप्न को साकार करने का संकल्प लें। इस अवसर पर रवि कुमार मंत्री, शम्मी बंगड़, परमजीत पंच, कुलविन्द्र बंगड़ पंच, कुलविन्द्र कौर पंच, हुसन लाल पूर्व पंच, रवि कुमार, जगदीश कुमार, सोढी राम, प्यारे लाल, जनकराज, दुर्गा राम, काबल चंद, बोबी बंगड़, जतिन बंगड़, विक्की बंगड़, सतवीर कुमार आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।