भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा ने सेवा तथा संस्कार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए आज जरूरत मंद परिवार को उनकी बेटी की शादी के लिए राशन सामग्री, लेडीज सूट, कपड़े , कुकर, तथा घरेलू सामान, स्टील के बर्तन , डिनर सेट तथा अन्य सामान भेंट स्वरूप दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश कोहली ने की। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गोल्डन सदस्य जी डी कुंद्रा जी ने कहा कि हम सभी को समाज सेवा बढ़ चढ़ कर निरंतर निस्वार्थ भावना से करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में स्टेट कन्वीनर श्री एन के महेंद्रू ने आये हुए सभी सदस्यों का विधिवत धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में एम एल गुप्ता, खुशपाल सिंह, गुरदीप सिंह, सतीश कोहली व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।