जालंधर: मकसूदां सब्जी मंडी में पार्किंग ठेकेदार की मनमर्जी के कारण फिर से बवाल हो गया। ठेकेदार द्वारा दिए सरकारी फीस लेने के आश्वासन ने बाद फिर से अपनी 3 गुना ज्यादा फीस वसूलने के बाद फड़ी वालों ने काम ठप्प कर दिया। फड़ियां बंद करके उन्होंने आढ़तियों को सूचना दी जिसके बाद मंडी के अंदर ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। वहीं समय देने के बावजूद मार्कीट कमेटी के अधिकारी न पहुंचे तो ठेकेदार के साथ-साथ मंडी बोर्ड और मार्कीट कमेटी के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी गई। फड़ी वालों के साथ आढ़तियों, ड्राइवरों, खोखे वाले आदि सब इकट्ठा हो गए और मंडी के गेट पर चक्का जाम कर दिया। जैसे ही अधिकारियों को पता लगा कि आढ़ती सड़क ब्लॉक करने लगे तो मार्कीट कमेटी के सैक्रेटरी ने मोर्चा संभाला। इसके बाद आढ़तियों ने सैक्रेटरी रूपिंद्र सिंह को मांग पत्र सौंपा। बुधवार को आढ़ती डी.सी. जालंधर को मांग पत्र देकर ठेका रद्द करने की मांग रखेंगे। आढ़तियों ने चेतावनी दी कि अगर ठेका रद्द नहीं हुआ तो वह या तो माननीय हाईकोर्ट की शरण लेंगे या फिर हड़ताल पर चले जाएंगे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।