जालंधर( ) अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गौरी शंकर मंदिर गुरु अमरदास नगर कालिया कॉलोनी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए।पूरा मंदिर फूलों और रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा था। इस अवसर पर अयोध्या में चल रहे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को स्क्रीन द्वारा लाइव दिखाया गया।इस अवसर पर रामभक्तों ने राम जी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी, जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम सरीखे भजनों से माहौल को भक्तिमय बना रहे थे।मंदिर में शाम के समय दीपमाला और आतिशबाजी भी की गई। जय श्री राम के जयकारों ने पूरे वातावरण को राममय कर दिया।सुशील शर्मा ने कहा कि मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का संपूर्ण जीवन मानव संस्कृति का उज्जवल आदर्श है।उन्होंने कहा कि वनवासी के रूप में सारा जीवन संघर्षों को सहकर मानवता की रक्षा हेतु वे सर्वस्व त्याग देते हैं।श्रीराम ऐसे समय प्रकट हुए जब आसुरी शक्तियां प्रबल होने लगी थीं, ऋषि मुनियों का जीवन संकट में था,ऐसे में संसार के उद्धार एवं आसुरी शक्तियों को खात्मा करने हेतु भगवान मनुज रूप में धरती पर अवतरित हुए।श्रीराम में पूरा विश्व बसता है एवं संपूर्ण विश्व में वे विद्यमान है।उन्होंने कहा कि श्रीराम को पाना है,राम का होना है तो मन को सरल एवं सहज करना होगा।विश्व श्रीराम के जीवन एवं चरित्र से प्रेरणा ले।सुशील शर्मा ने रामलला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव हम सबको रामराज्य की पुनर्स्थापना हेतु सदियों तक प्रेरित करता रहेगा।इस अवसर पर हितेश स्याल,कुलवंत शर्मा और सैकड़ों रामभक्त उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।