जालंधर, 8 मई

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने महामारी के चलते अस्पतालों में ख़ून की अपेक्षित उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए सोसायटी को निर्देशों दिए थे, जिस पर आज विश्व रैड्ड क्रास दिवस पर सोसायटी की तरफ से जालंधर ब्लड डोनेशन एसोसिएशन के सहयोग से रैड्ड क्रास भवन में ख़ूनदान कैंप लगाया, जिसमें कुल 16 यूनिट ख़ून एकत्रित किया गया।इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए रैड्ड क्रास सोसायटी के सचिव इन्द्रदेव सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने महामारी कारण खूनदान कैंपों में रुकावट आने से ब्लड बैंकों में ख़ून की कमी होने से रैड्ड क्रास सोसायटी को छोटे खूनदान कैंप लगाने के आदेश दिए थें, ताकि कैंसर, थैलेसीमीया से पीडित मरीज़ों और प्रसूती के मामलों, जिनके इलाज दौरान ख़ून की ज़रूरत पड़ती है, की ज़रूरतों को पूरा करने में मदद की जा सके।उन्होनें बताया कि रोगियों की मदद करने के उदेश्य से आज का खूनदान कैंप आयोजित किया गया है और इस सिलसिले को जारी रखते हुए 11 और 12 मई को भी ऐसे खूनदान कैंप लगाए जाएंगे।उन्होनें आगे बताया कि यदि कोई ग़ैर सरकारी संगठन या अस्पताल ख़ून की कमी को पूरा करने के लिए खूनदान कैंप लगवाना चाहता है ,तो मोबायल नंबर 9876502613 पर संपर्क किया जा सकता है।ज़िक्रयोग्य है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताज़ा आदेशों अनुसार कोविड -19 सम्बन्धित वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को हर ख़ुराक के 14 दिनों के पूरा होने के बाद खूनदान करने की सलाह दी गई है। जबकि वह लोग, जिनका टीकाकरन नहीं हुआ, वह नियमित रूप से ख़ून दान करना जारी रख सकते हैं।इस अवसर पर जालंधर ब्लड डोनेशन एसोसिएशन के प्रधान वरदान चड्ढा, रैड्ड क्रास सोसायटी के वालंटियर नेक राम, नरेश कुमार और अन्य मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।