जालंधर ( ) : महावीर हैल्थ क्लब,माडल हाउस रोड, बस्ती शेख के सदस्यों ने पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी तथा रक्षा भलाई सेवाएं मंत्री मोहिंदर से मुलाकात की।
उन्होंने मोहिंदर भगत को हैल्थ क्लब चलाने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने कहा कि आने वाले समय में महावीर हैल्थ क्लब को जितना जिम का सामान चाहिए तथा हैल्थ क्लब की बिल्डिंग को रिपेयर करवाने के लिए जितनी माली सहायता चाहिए वह उपलक्ष्य करवाएंगे, उन्होंने कहा कि इस समय कोर्ड आफ कंडक्ट लगे होने के चलते वह आपको किसी प्रकार की सहायता नहीं दे सकते। लेकिन चुनावों के पश्चात वह हैल्थ क्लब की हर जरूरत को पूरा करने का वायदा करते हैं।
श्री मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिसमें सबसे बड़ी समस्या नशा बन रहा है जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा “खेड़ा वतन पंजाब दियां” का आयोजन किया जा रहा है ताकि पंजाब की युवा पीढ़ी नशों से दूर रह कर खेलों से जुड सकें तथा एक अच्छे नागरिक की भांति पंजाब का नाम विश्व में रोशन कर सकें और उनका यह प्रयास काफी हद तक सफल भी हो रहा है। इस लिए हम सबको मिल कर यह प्रयास करना चाहिए कि हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रह कर पंजाब की उन्नति में अपना योगदान डाल सकें।
इस अवसर पर महावीर हैल्थ क्लब के प्रधान मदन लाल तथा अन्य साथियों ने मोहिंदर भगत का हैल्थ क्लब के जिर्णोद्धार का आश्वासन देने के लिए धन्यवाद किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।