फगवाड़ा 24 दिसंबर (शिव कौड़ा ) जय माँ शेरांवाली धार्मिक कमेटी एवं सोशल वैलफेयर कमेटी (रजि:) माडल टाऊन व गुरु नानक पुरा, फगवाड़ा की तरफ से नववर्ष के उपलक्ष्य में माँ भगवती जी की 31वीं विशाल चौंकी दिनांक 29 दिसंबर दिन रविवार को हर साल की तरह श्री गीता भवन माडल टाऊन फगवाड़ा में करवाई जा रही है।चौंकी
का शुभारंभ प्रात: 11 बजे होगा। जिसमें ज्योति पूजन उद्योगपति एवं समाज सेवक महिन्द्र सेठी द्वारा करवाया जायेगा। झण्डे की रसम गिन्नी भल्ला भल्ला इंटरप्राईजिज निभायेंगे। जबकि चुनरी की रसम मुकेश घेरा सी.ए व श्री राजेश सिंगला गुरु नानकपुरा द्वारा संयुक्त तौर पर निभाई जायेगी। उन्होंने बताया कि राकेश रसीला एंड पार्टी फगवाड़ा वाले महामाई की महिमा का सुन्दर गुणगान करेंगे। सुन्दर झाकियां भी विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। दोपहर ढाई भण्डारा एवं प्रसाद की सेवा होगी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।