जालंधर : भगत ने भगवान से पूछा आप इतनी दूर रहते हैं तो हम आप को कैसे प्रसन्न कर आपकी कृपा को प्राप्त कर सकते हैं तो भगवान ने कहा कि आपके घर में मैंने अपना प्रतिनिधि आपकी मां को छोड़ रखा हुआ है आप उसकी सेवा कर तुम मेरी सेवा का फल प्राप्त कर सकते हो
मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक के संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने कहा कि मां की सेवा परमात्मा की सेवा होती है अपनी बात को स्पष्ट करते हुए नवजीत भारद्वाज ने कहा कि अगर बच्चा भूखा हो तो मां कुछ भी खा नहीं सकती बच्चा पेट भर खा लेता है तो मां की भूख उड़ जाती है अब एव अपनी मां की सेवा मे ही रब की सेवा है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ के उपरांत धट स्थापन वा खेतरी पूजन कर मां बगलामुखी जी की आरती उतारी गई।
इस अवसर पर श्रीकंठ जज, गोरव कोहली,नीशांत शर्मा, दिनेश बहल, बलजिंदर सिंह, गुरबाज सिंह, सजीव शर्मा,मुनीश शर्मा, पी एस डोगरा, गौरव कोहली, रछपाल सिंह, मोहित बहल, एडवोकेट राजकुमार,रोहित बहल , मुकेश चौधरी, सुरेशचंद शर्मा, रजिंदर सहगल, ठाकुर बलदेव सिंह , पं बरम देव, संजीव शर्मा,पंकज सहगल, बलदेव शर्मा, महिंदर पाल चोपड़ा, सुरेंद्र सिंह, निशांत चावला, पंकज, राहुल,मुनीश मागो, राजीव मुंजाल, समीर चोपड़ा,सुनील जगगी ,अरविंदर सिहं, डाः अरोडा, मनी भारद्वाज, बिलला, पं पिंटू शर्मा ,पं अविनाश गौतम सहित भारी संखया में मां भक्त मौजूद थे।
हवन यज्ञ के उपरांत लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।