जालंधर : : गत दिनों शहर में बेजुबान कुत्ते का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था जिसके प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों पर मामला तो दर्ज कर लिया गया परन्तु अनजान लोगों पर और अब आगे कार्यवाही भी शून्य के बराबर है। इसी बारे भाजयुमो प्रदेश सह मीडिया संयोजक अर्जुन त्रेहन व समाजसेवी डिंपल मल्होत्रा की अगुवाई में कमिश्नर पुलिस के नाम एक ज्ञापन PPS हरविंदर सिंह डल्ली को सौंपा जिसमे मांग की गई है कि मामले को फ़ास्ट ट्रैक पर लगाकर जल्द से जल्द कातिलों को सलाखों के पीछे धकेला जाए। इस मौके पर मीरा मल्होत्रा, एडवोकेट दिलीप कुमार, एडवोकेट रतन कुमार, श्वेता सिंह आदि मौजूद रहे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।