जालंधर/फगवाड़ा (शिव कौड़ा)मारुति नंदन सेवा संघ जालंधर की तरह से पंचधाम यात्रा लेकर जा रहे हैं। यह यात्रा वृंदावन धाम,मेहंदीपुर धाम, सालासर धाम,खाटू धाम, इच्छापूर्ण बालाजी जाएगी मारुति नंदन सेवा संघ के सेवादार अमित उप्पल वां नन्नू अरोड़ा ने बताया कि यह सब भगतों के सहयोग से ही संभव है वृंदावन से मेहंदीपुर बालाजी जाने से पहले अमित उप्पल,नन्नू अरोड़ा,चरनजीत उप्पल, ऋषि कौड़ा सुमित उप्पल, नीतीश कोहली,सुनील चावला,गुंभर, चिंकी,विशाली चावला, पुलकित, हरशीकता,रीमा उप्पल, पारूल कौड़ा,दरीशटी कौड़ा, केशव कौड़ा आदि बस के आगे खड़े हैं व धार्मिक भजनों से झुम झुम कर यात्रा का आनंद मना रहे हैं
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।