होशियारपुर  :आटा मिल्स में हिस्सेदारी डालने के नाम पर कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना मॉडल टॉऊन पुलिस ने कंपनी के 3 निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना मॉडल टॉऊन के प्रभारी भरत मसीह ने बताया कि इंद्रपाल सिंह धनोता पुत्र करतार सिंह निवासी टैगोर नगर ने जिला पुलिस प्रमुख के पास एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया था वह आढ़त का काम करता है। उसकी होशियारपुर फिल्लौर मिल्ज के निदेशक अनिल गुप्ता के साथ पहचान थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक अनिल कुमार ने उसे कहा कि वह मिल्स को बेचना चाहते हैं। इसे या तो वह मिल को खरीद ले या ग्राहक लेकर आए। उक्त कंपनी के निदेशक अनिल कुमार, गौतम अग्रवाल अादि ने कंपनी को एनपीए से बचाने व हिस्सेदारी देने नाम पर उससे समय-समय पर करीब पांच करोड़ रुपये ले लिये। आढ़ती ने बताया कि उक्त राशि लेने के बाद आरोपी उसकी अनदेखी करने लगे। इसके बाद आरोपियों न तो उसके रुपये वापस किए न ही शेयर दिए। पुलिस ने जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी अनिल गुप्ता, गौतम अग्रवाल, रिषी अग्रवाल के खिलफ मामला दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।