बिहार : मुंगेर जिले में कुछ दबंगों नें जमकर उत्पात मचा रखा है। जबरन दुकानों में घुसकर फ्री में कुछ भी खा पी लेते है और भुगतान करने के नाम पर दुकानदारों के साथ मारपीट करते है। ऐसा ही एक मामला मुंगेर के कासिम बाजार से आया है। दरअसल, बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार में स्थित मिठाई दुकान में दबंगों नें मिठाई खा ली पर वही जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उसको बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार, मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग में मिठाई की दुकान का है। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि कासिम बाजार थाना इलाके के नया टोला का एक आपराधिक प्रवृति का युवक है जो बहुत परेशान कर रहा है। मिठाई दुकानदार ने बताया कि वह मंगलवार को दुकान पर आया और मिठाई खा लिया और पैसा मांगने पर मारपीट करने लगा। वहीं अगले दिन बुधवार फिर से आया और समोसा व मिठाई मांगने लगा। इसके बाद जब उनसे मिठाई के पैसे मांगे गए तो उसने मुझे और मेरे दुकान के स्टॉफ के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान दाहिने हाथ का अंगूठा भी तोड़ डाला और एक लाख रुपए रंगदारी मांगने लगा। रंगदारी न देने पर गोली मार देने की धमकी दी। साथ ही दुकान में रखे 20 हजार रुपये भी लेकर चले गया
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।